भारतीय क्रिकेटर मनदीप सिंह को तो आप जानते ही हैं। आपको बता दे कि हाल ही उन्होंने ने भी शादी कर ली है। जी हाँ , हाल ही में हुई युवराज सिंह और इशांत शर्मा की शादी के बाद ये भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। मनदीप की पत्नी का नाम है जगदीप जसवाल जो की इंग्लैंड के न्यूकैस्टल रेजिडेंट में रहने वाली हैं।
जगदीप का कज़न और मनदीप बचपन के अच्छे दोस्त हैं जो सोशल नेटवर्क के ज़रिये एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसी के बाद मनदीप ने जगदीप को अमृतसर एयरपोर्ट पर हुई इस मुलाकात में ही प्रपोज़ कर दिया था। जगदीप भी पंजाबी है लेकिन वो पढ़ी लिखी इंग्लैंड से हैं।
इन्हें पंजाबी कल्चर से लगाव है तो इन दोनों की शादी भी गुरूद्वारे में कीर्तनों के साथ हुई है और अपनी शादी में मनदीप ने जमकर डांस किया और खूब एन्जॉय किया। दिखाते हैं इनकी कुछ तस्वीरें