राजस्थान के टोंक जिले में खेड़ी गांव मे अनाज भंडार की खुदाई में चांदी के प्राचीन सिक्के मिले है। यहां खजाना मिलने की चर्चा है और इसे देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किर दिया गया है। गौरतलब है कि टोंक में एक दूसरे स्थान पर पिछले दिनों सोने की मुद्राएं मिली थी। वहां भी फिलहाल पुलिस ने धारा 144 लगाते हुए खजाने की खोज में आने वाले लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ी गांव में फूड ग्रेन योजना के तहत अनाज भंडार गोदाम का निर्माण चल रहा है। इसकी नींव की खुदाई में जमीन से चांदी के मुगलकालीन सिक्के निकले। नींव की खुदाई से सिक्के निकले की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशानिक अधिकारी पहुंचे। सिक्के निकले की पुष्टि के बाद खुदाई वाले स्थान पर बेरिकेट्स लगाते हुए पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया। खुदाई में मिले चांदी के सिक्के पुलिस ने जब्त कर लिए है। वहां मौजूद लोगों पूछताछ की जा रही है। उधर, ग्रामीणों के अनुसार जब्त सिक्कों के अतिरिक्त भी कई लोगों को यहां सिक्के मिले हैं। हालांकि किस को कितने सिक्के मिले इस बात की पुलिस ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है। पुरातत्व विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है।