अफगानिस्तान में हवाई हमले में आईएस के 12 आतंकी ढेर

नई दिल्लीअफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के गुट पर हवाई हमले में मंगलवार को 12 सशस्त्र आतंकी ढेर हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए।

img_20161214025338एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। सरकारी अधिकारी अत्ताउल्ला खोगियानी ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों के एक मानव रहित विमान (ड्रोन) ने नांगरहार प्रांत के अचिन जिला स्थित आईएस के ठिकानों पर निशाना साधा जिसके परिणामस्वरूप 12 आतंकी मारे गए और दो घायल हो गए।
 समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, सुरक्षा कर्मियों और नागरिकों में कोई हताहत नहीं हुआ है। नांगरहार प्रांत में सक्रिय आईएस आतंकियों की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com