पर इन फिल्मो के बाद भी कुछ लोग इस जानवर को अपना पालतू जानवर बना कर रखते है जबकि कुछ लोगो को ये सबसे डरावना और गन्दा प्राणी लगता है और हो भी क्यों न अगर छोटा सांप डसकर आपको मार सकते है तो वही बड़े सांपो में इतनी ताकत होती है की वो आपको ज़िंदा निगल सकते है पर वो सांप आज हम आपको दिखने वाले है तो उस एनाकोंडा वाली फिल्म से भी बड़ा है , इसे देखकर तो वो सांप भी डर जाए |

मिला दुनिया का सबसे बड़ा सांप
ये सांप मिला ब्राज़ील में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर जिसे देख वहाँ के लोग डर गए और डरे भी क्यों न वो था ही इतना बड़ा . जब इस सांप को नापा गया तो ये सांप 33 फ़ीट का निकला . ये इतना बड़ा था की एक साथ कई इंसानो को ज़िंदा निगल जाए
पर अभी ये नहीं पता लग सका की वो सांप ज़िंदा था या मर हुआ था
जब ये सांप उन्हें मिला या तो वो मर हुआ था या फिर उसे बाद में उसे वहाँ काम करने वाले कर्मचारियों ने मार दिया था , बरहाल आगे हमे देखने को मिलता है की उसे क्रैन की मदद से उसे काम करने वाली साइट से हटाया गया |
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal