राजधानी में लूटपाट और झपटमारी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बेखौफ बदमाशों ने उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दयमंती बेन से पर्स लूट लिया। यह पहली बार नहीं हुआ जब पीएम मोदी के परिवार के सदस्य को बदमाशों ने निशाना बनाया है, इससे पहले भी बदमाश पीएम मोदी के भाई को निशाना बना चुके हैं।

पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जैसे ही पुलिस अधिकारियों को पता चला कि दमयंती प्रधानमंत्री की भतीजी हैं, उनके होश उड़ गए। दमयंती के पर्स में दो मोबाइल फोन, 50-60 हजार नकदी, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज के अलावा एटीएम व अन्य कार्ड थे। उधर, पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal