इंदौर। बाबा रामदेव मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली से इंदौर पहुंचे। यहां वह स्थानीय आयोजनों में हिस्सा लेने के उद्देश्य से पहुंचे है। बाबा रामदेव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वो नोटबंदी का समर्थन करते हैं और देश का भविष्य अच्छा करने के लिए ये जरूरी था।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के बंद को जनता ने समर्थन न देकर यह साबित कर दिया कि वह वो तकलीफ सहने को तैयार है। नोटबंदी के कारण आतंकवाद, नक्सलवाद पर रोक लगेगी।
बाबा रामदेव आज शाम तक इंदौर में ही रहेंगे और यहां वह स्थानीय आयोजनों में भाग लेने के बाद वे शाम 4.30 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। वैसे खासतौर पर वह रूचि सोया वालो के यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए हैं।