लखीमपुर खीरी।
खेत देखने गए दो ग्रामीणों को गांव के बाहर बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
भीरा थाना क्षेत्र के गांव मटैय्या निवासी कमलेश (50) ओम प्रकाश (48) रोज की तरह बुधवार की सुबह भी करीब पांच बजे अपने घर से अपने खेत देखने निकले थे। जब वह भीरा-पलिया हाइवे को पार कर रहे थे तभी अज्ञात वाहन उन्हें रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले पर जानकारी देते हुए एसओ भीरा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी गई। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही उस वाहन की तलाश भी पुलिस कर रही है, जिसने घटना को अंजाम दिया है।