महिलाओं कि सुरक्षा पर ख़ास ध्यान देगा कुम्भ परिसर, हो रहा हैं विचार!

प्रयागराज में होने वाले कुंभ पर बसे टेंट सिटी में महिलाओं की आवश्यक जरूरतों और दी जाने वाली सुविधाओं को समझा और व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए हामी भरी। इसी बीच तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनसे कुंभ के लिए सुविधाएं बढ़ाने का सुझाव दिया। 

महिलाओं के लिए अलग  घाट 

उल्लेखनीय है कि महिला सुविधाओं को लेकर आज मंथन करने के लिए बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई। कुंभ पर महिलाओं के लिए व्यवस्था बनाने के संबंध में आओ सहेली कार्यक्रम में महिलाओं व पुलिस अधिकारियों ने मंथन किया। इसमें महिलाओं के लिए घाट अलग होने, स्नान घाट पर महिला पुलिस कर्मी तैनात किए जाने, महिला शौचालय , कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाने का सुझाव महिलाओं ने रखा। पुलिस अधिकारियों ने बेहतर व्यवस्थाएं करने की हामी भी भरी है।

कुंभ के लिए तीर्थ पुरोहितों ने योगी से मांगी सुविधाएं

अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनसे कुंभ के लिए सुविधाएं बढ़ाने का सुझाव दिया। प्रतिनिधिमंडल ने पुरोहितों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की मांग भी की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मधु चकहा ने किया। तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री को कुंभ में आने वाले यात्रियों की समस्याओं से अवगत कराया। इसके साथ ही सुझाव दिया कि अधिकांश यात्री तीर्थ पुरोहितों के यहां ही ठहरते हैैं, इसलिए उनके शिविरों और धर्मशालाओं में सुविधाएं बढ़ाई जाएं। महासभा में गंगा में अविरल जल प्रवाह और आसपास के क्षेत्र के विकास की बातें भी कहीं। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि कुंभ ऐतिहासिक ढंग से सफल रहेगा। इसके आयोजन में सभी का सहयोग अपेक्षित है। तीर्थ पुरोहितों की मांगों पर ध्यान दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अमित वैद्य, श्रवण शर्मा, राहुल तिवारी व मथुरा के संजय चतुर्वेदी शामिल थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com