र्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी पर सिंगर अंकिता तिवारी ने मारपीट का आरोप लगाया है. अंकित तिवारी का कहना है कि क्रिकेटर की पत्नी ने मेरे पिता को मारा है. दरअसल, 58 साल के पीड़ित शख्स राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है. क्रिकेटर रहे कांबली ने कहा कि वह भी इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज कराएंगे. बता दें यह मामला रविवार दोपहर में मुंबई के एक मॉल का है.
इस पूरे मामले पर आजतक से खास बातचीत में सिंगर अंकित तिवारी ने पूरा वाकया बताया. उन्होंने कहा, “हम लोग रविवार की दोपहर मुंबई के मलाड इलाके के एक मॉल में परिवार के साथ गए हुए थे. उस समय मैं अपने पापा, भाई, मेरी भतीजी परी के साथ वहां था. मेरी भतीजी परी ने गेम जोन में जाकर खेलने की इच्छा जताई, जबकि हम लोग कह रहे थे की पहले खाना खा लेते हैं ,लेकिन पापा परी को लेकर गेम जोन में जा रहे थे. तभी ऐसा लगा की वहां एक महिला शायद किसी ना किसी को मुक्का मारने के लिए तैयार थी.”
“उस महिला ने मेरे पिताजी को बाएं हाथ से पंच मारा, जिसकी वजह से उनकी दायीं आंख पर चोट लगी और अंधेरा छा गया, और जैसा की होता है, मेरे पापा ने हमें बताना नहीं चाहा, लेकिन उनकी आंखें भर गयी जिसे देखकर हमारी रूह कांप गयी और हमें लगा गया की कुछ ना कुछ हुआ है. फिर जिस इंसान (मेरे पापा) के घर में 2-2 बहुएं हों, वो इंसान रोते हुए सबकुछ बता रहा था .मेरी परी घबरा सी गयी. जो भी मेरे पिताजी के साथ किया गया है वोक गलत है और यह हमारे परिवार की बात है.”
अंकित तिवारी ने कहा कि अगर आप सीसीटीवी फुटेज देखें तो आपको पता चलेगा की मेरे पिताजी का हाथ उस महिला को बिल्कुल भी नहीं लगा था. भीड़भाड़ के बीच शायद खुद को सेलिब्रिटी समझते हुए उन्हें किसी और को पास से नहीं गुजरने देने का इरादा होगा.
इस मामले में बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करना) और धारा 323 (हिंसक रूप से किसी को दंडित करके नुकसान पहुंचाना) में केस दर्ज किया गया है.
बता दें, इस विवाद के बढ़ने के बाद क्रिकेटर रहे कांबली ने कहा कि वह भी इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज कराएंगे. “उस आदमी ने मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया. मुझे उसके खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए. उसने मेरी पत्नी को गलत तरीके से टच किया था. मैंने मुंबई पुलिस को इस बारे में ट्वीट किया है. हम इस केस में फॉलो अप करेंगे.’ इस मामले में बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर विजय बाने ने कहा है कि उन्हें फिलहाल इस केस की जानकारी नहीं है.