आज सुरक्षा के नाम पर हर जगह तलासी ली जाती है और जरुरी भी है लेकिन कई लोग इसका गलत फायदा उठाते है। सुरक्षा चेकिंग के नाम पर एक महिला के साथ बदसुलूकी और वो भी तब जब की महिला पेट से थी। यह मामला असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट का है जहा सुरक्षा जांच के नाम पर एक गर्भवती महिला के न सिर्फ कपड़े उतरवाए गए बल्कि पेट को दबा-दबाकर देखा गया की क्या वो सही में प्रग्नेंट है।
महिला सब इंस्पेक्टर ने किया ये काम:
ये शर्मनाक काम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक महिला सब इंस्पेक्टर ने किया जो महिला होकर भी इस काम को अंजाम देने से नहीं चुकी। हालांकि हमेशा की तरह जब मामला सुर्खियों में आ गया तो आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर का तबादला कर कर्तव्यों की इतिश्री भी कर ली गई ताकि कुछ तो जवाब हो जो दिया जा सके।
क्या था मामला:
पुलिस के अनुसार,गर्भवती महिला डोली गोस्वामी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद स्पाइसजेट के विमान से वापस दिल्ली जा रही थीं। बोर्डिंग पास लेकर जब वह सुरक्षा जांच के लिए व्हील चेयर से गईं तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे जाने से रोक लिया। सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि गर्भवती होने का प्रमाण पत्र दें।