सनी लियोनी को उस समय पेट में तेज दर्द उठा जब वे स्प्लिट्सविला सीजन 11 की शूटिंग कर रही थीं। उन्हें तुरंत उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) स्थित ब्रजेश हॉस्पिटल काशीपुर ले जाया गया।
डॉक्टर ने सनी की जांच की और उनकी हालत को ठीक बताया। संभव है कि 23 तारीख को सनी को अस्पताल से छुट्टी मिल जाए। डॉक्टर का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है।
सनी के मैनेजर के अनुसार सनी के एपेंडिक्स का इलाज हुआ है वे बेहतर महसूस कर रही हैं।
सेट पर मौजूद सूत्र के अनुसार सनी को तेज दर्द हुआ था। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया और अब उनकी हालत अच्छी है। वे तेजी से ठीक हो रही हैं। उन्हें ऑर्ब्जवेशन में रखा गया है, लेकिन चीजें कंट्रोल में है।
सनी रामनगर में शूटिंग कर रही थीं। उनके साथ को-होस्ट और दोस्त रणविजय सिंह भी थे। सनी और टीम एक रिसोर्ट में रूके हुए हैं।