करीब दो वर्ष के बाद समाजवादी पार्टी के मुख्य महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव से मिलने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को खड़ा करने के साथ ही मुलायम सिंह यादव तथा अखिलेश यादव के लिए उन्होंने जमकर पसीना बहाया। इसके बाद भी उनको कुछ भी हासिल नहीं हुआ।
प्रोफेसर रामगोपाल यादव के आज जन्मदिन पर फीरोजाबाद पहुंचे शिवपाल यादव ने उनके साथ केक काटा और फिर उनको खिलाया। उन्होंने आज भी सभी को चापलूसों से दूर रहने की सलाह दी। इस दौरान बड़ा भाई कहकर प्रोफेसर रामगोपाल को जन्मदिन की बधाई भी दी। फीरोजाबाद के रामलीला मैदान में प्रो. रामगोपाल यादव का 72 वां जन्मदिन समारोह मनाया जा रहा है।
शिवपाल यादव ने इसके बाद मीडिया से कहा कि हमने समाजवादी पार्टी में काफी मेहनत की। पार्टी को खड़ा करने के साथ ही तीन बार मुलायम सिंह यादव (नेताजी) और एक बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने में भी हमारा बड़ा योगदान रहा है। मगर हमें जो मिलना चाहिये वो हासिल नहीं हुआ। इतना काम करने के बाद भी पार्टी में जो मेरा अपमान हुआ है, उसी का परिणाम है कि हम अब इस स्थिति में पहुंचे हैं। वहां पर बस पांच से दस मिनट रुकने के बाद लखनऊ रवाना हो गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal