अब काशी में रहने वाले भी कह सकेंगे कि मुस्कुराइये आप काशी में है। आगरावासियों के लिए भी मुस्कुराने का वक्त आया है। इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के कार्यक्रम में जारी की गई रैंकिंग लिस्ट में आगरा को प्रदेश में पांचवी और देश में 102 रैंक प्राप्त हुई है जबकि प्रदेश का वाराणसी पहले स्थान, गाजियाबाद दूसरे, झांसी तीसरे और कानपुर चौथे स्थान पर आया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में 4020 शहरों ने भाग लिया था। सर्वेक्षण पर नगर निगम की साख टिकी हुई थी। शहर ने सर्वेक्षण की रैंकिंग में ही नहीं बल्कि विकास के साधन उपलब्ध होने की रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई है। अगल-अलग श्रेणियों में गाजियाबाद, अलीगढ़ और झांसी को इसके लिए सम्मान मिला है। 
वाराणसी सबसे साफ शहर
नगर आयुक्त अरुण प्रकाश के अनुसार सर्वेक्षण में आगरा को मिली अच्छी रैंकिंग से शहर के विकास को और रफ्तार मिल सकती है। उम्मीद की जा रही है कि शहर के विकास के लिए 14वें वित्त आयोग से अधिक बजट मिल सकता है। बता दें कि शहरी विकास मंत्रालय के आदेश पर वर्ष 2016 में पहली बार स्वच्छता सर्वेक्षण हुआ था। तब से हर बार आगरा पीछे रह जाता था लेकिन इस बार नगर निगम ने अच्छी रैंकिंग हासिल करने के लिए पूरी ताकत झौंक दी थी। सर्वे का कार्य कार्वी कंपनी ने पूरा किया था। स्मार्ट सिटी के बाद मिली एक और खुशखबरी: हाल ही में स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी की गई थी। जिसमें आगरा बनारस के बाद दूसरे स्थान पर रहा था। इस लिस्ट में भी आगरा ने लंबी छलांग लगाई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal