बच्चा पैदा होना एक सुखद एहसास है. और बच्चा स्वस्थ रहे, इसके लिए बच्चे के मां-बाप तमाम तरीकों के त्याग करते हैं. खासकर माएं, जिन्हें बच्चों को दूध पिलाना होता है.
लेकिन मां बनने और बच्चा पालने के प्रेशर में कभी कभी माएं खुद पर ध्यान देना भूल ही जाती हैं.
कई माओं की तरह ऑस्ट्रेलियाई टीवी स्टार मैडी कार्टर ने भी अपने बच्चे को पैदा होने के कुछ महीनों तक दूध पिलाया. मगर आज वो कहती हैं, ‘काश मैंने कभी बच्चे को अपने स्तनों से दूध पिलाना शुरू ही न किया होता.’ ये पोस्ट उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के संदर्भ में लिखा, जो अक्टूबर 2016 में पैदा हुआ था.
मैडी ने एक इन्स्टाग्राम पोस्ट में मातृत्व का एक अलग ही चेहरा बयां किया है. जिसको पढ़ा और समझा जाना चाहिए.
काश मैंने कभी अपने बच्चे को अपना दूध न पिलाया होता.
दूध पिलाना छोड़ने के तीन हफ्ते बाद आज मैं एक बिलकुल अलग औरत हूं. मैं एक बेहतर मां और बेहतर पत्नी हूं. मेरे अंदर ज्यादा ऊर्जा है. मेरा बच्चा अब मेरे शरीर से अलग है तो मुझे उसे याद करने का मौका भी मिल जाता है.
अब मेरे पास मेरे दूसरे बेटे के लिए की भी वक़्त है. मुझे पति से प्यार जताने का मौका मिल पाता है. अब पब्लिक में बाहर जाने से डर नहीं लगता. अब मैं अपने पुराने कपड़े पहन सकती हूं क्योंकि कहीं से लीक नहीं कर रही होती. और हां, वो कष्टकारी मैटरनिटी ब्रा नहीं पहननी पड़ती.
अब मैं घर से बाहर बिना किसी फ़िक्र के निकल सकती हूं. फिर से जिम जा सकती हूं.