अगर कोई आप से कहे कि योग क्रियाओं के निरंतर अभ्यास से कई बुजुर्ग युवा हो गए। तो यह बात आप को हैरत में डाल सकती है या फिर आप के गले के नीचे नहीं उतरेगी। अगर आप चमत्कार में भरोसा नहीं करते तो इसे तुरंत खारिज कर देंगे। लेकिन ये सौ फीसद सच है। योग कई लोगों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। आइए, हम आपको ऐसे लोगों से रूबरू कराते हैं, सुनिए उनकी जुबानी-
मध्यप्रदेश के एक छोटे जिले मंदसौर का सच
जी हां, यह सच मध्यप्रदेश के एक छोटे जिले मंदसौर का है। योग ने मंदसौर के 50 से अधिक बुजुर्गों को 70 और 80 की उम्र में फिर से युवा बना दिया है। दशपुर कुंज, रामटेकरी और मेघदूत नगर में प्रतिदिन सुबह योग के लिए 200 से अधिक लोग जुटते हैं। इनमें ऐसे बुजुर्ग भी हैं, जो कुछ समय पहले चलने में मोहताज थे। अब युवाओं की तरह दौड़ लगा रहे हैं। शाजापुर में तो योग से पेरालिसिस तक ठीक होने का उदाहरण सामने आया है।
1- 70 के पारिख कर रहे हैं कमालò
स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त पारिख बताते हैं कि घुटने में तकलीफ से सीढि़यां चढ़ना दूभर हो गया था। इस परेशानी से आजिज आकर मैंने एक साल पहले ही सेवानिवत्ति का मन बना लिया था। चिकित्सकों ने घुटने बदलने की सलाह दी। ऐसे में योग गुरु सुरेंद्र जैन के संपर्क में आकर योग शुरू किया। इससे चलना-फिरना आसान हो गया। छह माह में पैर ठीक हो गया।