सरकारी बंगले में तोड़फोड़ के विवाद के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने नए घर में प्रवेश किया। उन्होंने इसकी तस्वीरें ट्विटर पर भी साझा की। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ा था। अखिलेश यादव ने भी चार विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित अपने सरकारी बंगले की चाबी राज्य सम्पत्ति विभाग को सौंप दी, पर जब मीडिया की टीम बंगले के अंदर गई तो हंगामा खड़ा हो गया।
बंगले का साइकिल ट्रैक, टाइल्स टूटी हुई थी यहां तक कि स्विच और वायर भी निकाल लिए गए थे। हमेशा चमकता रहने वाला बंगला अंदर से पूरी तरह उजड़ा हुआ नजर आ रहा था। जिस पर विवाद हो गया।
मामले पर सफाई देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो भी चीजें वहां से कम हुई हैं उसकी लिस्ट सरकार मुझे दे दे। मैं उन्हें खरीद कर दे दूंगा। सपा नेताओं ने अखिलेश यादव की छवि खराब करने का आरोप योगी सरकार पर लगाया।