बिहार विप के पूर्व सभापति के दो बेटों पर FIR, लड़की से ब्‍लैकमेलिंग व छेड़खानी के आरोप

एक ही लड़की से दोस्ती कर विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह के दोनों बेटे कानूनी पेच में फंस गए है। लड़की एयर होस्टेस है। उसका आरोप है कि पूर्व सभापति के बेटों प्रशांत रंजन और सुशांत रंजन ने बुधवार की सुबह उसे पटना में अपने सरकारी आवास पर बुलाकर कमरे में बंद कर दिया तथा उसके साथ मारपीट और छेड़खानी की। जान से मारने की धमकी भी दी गई। 

पीडि़ता की शिकायत पर महिला थाने में प्रशांत और सुशांत के खिलाफ 354(बी), 323, 504, 509, 341 के तहत केस दर्ज किया गया है। सिटी एसपी अमरकेश डी ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र निवासी पीडि़ता मुंबई में एयर होस्टेस का जॉब करती है। वह मां की तबीयत खराब होने के कारण कुछ दिनों से पटना में रह रही है। जानकारी के मुताबिक लड़की की सुशांत रंजन से अक्सर बात होती थी। लड़की की दोनों से होली के समय दोस्ती हुई थी। 

अप्रैल में लड़की को पता चला कि उसके दोस्त सगे भाई है। इसपर उसने दोनों से बातचीत बंद कर दी। बुधवार की सुबह करीब पांच बजे उसके मोबाइल पर सुशांत ने फोन किया। लगातार फोन आने पर लड़की ने बात की तो वह रोने लगा और उसे ब्लैकमेल कर घर बुलाया। 

लड़की के अनुसार उसे अवधेश नारायण सिंह के न्यू सचिवालय स्थित सरकारी आवास बुलाया गया। थोड़ी देर में बड़ा भाई भी वहां पहुंच गया। आरोप है कि दोनों भाइयों ने उसके साथ मारपीट की। गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। सुशांत ने उसे कमरे में बंद कर दिया था। कमरे में गलत हरकत की गई। 

लड़की के अनुसार वह किसी तरह जान बचाकर भागी। उसने महिला थाने में शिकायत की, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। फिर, जब मामला हाइलाइट हुआ तो शनिवार को केस दर्ज किया गया। एसएसपी मनु महाराज ने मामले की जांच का जिम्मा सिटी एसपी को सौंप दिया है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com