2008 के मुंबई हमले को पाकिस्तानी आतंकियों ने अंजाम दिया था।’ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस खुलासे के बाद इस मुद्दे पर चारों ओर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक और पूर्व एनएसजी कमांडो सुरेंद्र सिंह ने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि विश्व समुदाय को एकजुट होकर आतंकियों को शरण देने वाले इस देश के खिलाफ लड़ना चाहिए।
बता दें कि दिल्ली कैंट से AAP के कमांडो सुरेंद्र मुंबई हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एनएसजी कमांडो से लेकर विधायक बनने का सफर तय करने वाले सुरेंद्र सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है और पूरा विश्व 26/11 हमले के पीछे का सच जानता है। उन्होंने शांति में विश्वास रखने वाले देशों से अपील की है कि वे एकजुट होकर पाकिस्तान से आतंकवाद के मुद्दे पर मुकाबला करें।
ववाज शरीफ के खुलासे पर इससे पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने इस मामले में बिहार के गया में कहा था कि यह सच है कि पाकिस्तान आतंकियों को प्रशिक्षण देता है। ऐसे में इस समस्या का एक ही समाधान है कि भारत को अब पाकिस्तान पर आक्रमण कर पीओके को देश का हिस्सा बना लेना चाहिए।
बाबा रामदेव यही पर ही नहीं रुके, बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि भारत को बलूचिस्तान की आजादी में भी उनकी मदद करनी चाहिए। इसके बाद ही पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने आएगी।