पटना [जेएनएन]। एक सास ने अपनी ही बहू को बेटे से तलाक दिलवा दिया और इतना ही नहीं, उसने अपने पोते और पोतियों का भी बंटवारा कर दिया। यह उसने इसलिए किया ताकि वह बहू को आंगनबाड़ी में नौकरी दिला सके। घटना गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड की सिरसा मानपुर पंचायत की है, जहां आंगनबाड़ी की नौकरी के लिए पत्नी ने पति को तलाक दे दिया। दरअसल आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका व सहायिकाओं की बहाली के लिए वार्ड सदस्य को अध्यक्ष बनाया गया है।
पर्यवेक्षिका की मौजूदगी में वार्ड सदस्य को ही आमसभा आयोजित कर बहाली करानी है, लेकिन इस पंचायत में वार्ड संख्या 15 की वार्ड सदस्य पुष्पा देवी अपने बहू का चयन कराना चाहती थी, इसके लिए अपनी बहू से पति को तलाक भी दिलवा दिया। उसके बाद तलाक दिलवाने का शपथपत्र आवेदन फॉर्म के साथ जमा कराया गया। शपथपत्र में सेविका की अभ्यर्थी सोनी देवी ने अपने पति को तलाक दिया है। तलाक के कागजात में अपनी दो संतानों का भी जिक्र किया गया है, जिसमें बेटी पिता के पास रहेगी तथा बेटा मां के पास रहेगा।