कॉल रिकॉर्ड मामले में नवाजुद्दीन की पत्नी बोलीं- वो मुझ पर अपना धर्म तक नहीं थोपते
कॉल रिकॉर्ड मामले में नवाजुद्दीन की पत्नी बोलीं- वो मुझ पर अपना धर्म तक नहीं थोपते

कॉल रिकॉर्ड मामले में नवाजुद्दीन की पत्नी बोलीं- वो मुझ पर अपना धर्म तक नहीं थोपते

बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पर सीडीआर घोटाले में अपनी पत्नी की जासूसी के आरोप लग रहे हैं. इस मामले में उनकी पत्नी आलिया ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है, ‘मुझपर लग रहे आरोप बेबुनियाद हैं. मैं हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हूं और मेरे पति नवाजुद्दीन मुस्लिम परिवार से. हम दोनों के धर्म अलग हैं. मेरे पति ने कभी भी मुझ पर अपना धर्म थोपने की कोशिश नहीं की. नवाज के साथ मैं पिछले 15 सालों से हूं. वे खुले विचार के व्यक्ति हैं और एक अलग सोच रखते हैं.’ आलिया ने नवाजुद्दीन के साथ अपनी तस्वीर डालकर इन आरोपों का खंडन किया है.कॉल रिकॉर्ड मामले में नवाजुद्दीन की पत्नी बोलीं- वो मुझ पर अपना धर्म तक नहीं थोपते

आलिया ने कहा, सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपने और नवाज से जुड़ी इस तरह की खबरों से हम हैरान हैं. नवाज के बारे में लिखते हुए आलिया कहती हैं. मैं नवाज को तब से जानती हूं जब वे कुछ भी नहीं थे. मुझे नवाज की हमेशा से जो अच्छी बात लगी वो है उनका खुले विचारों का होना.

इससे पहले नवाजुद्दीन ने भी ट्विटर पर अपनी बिटिया के स्कूल प्रोजेक्ट को तैयार करवाते हुए तस्वीर शेयर की थी और  लिखा था कि वे बिटिया के साथ उसका प्रोजेक्ट बनाने में व्यस्त हैं और कुछ लोग बेवजह के आरोप लगा रहे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्वीट कर लिखा हैः “कल शाम, मैं स्कूल प्रोजेक्ट बनाने में अपनी बेटी की मदद कर रहा था. यह प्रोजेक्ट हाइड्रोइलक्ट्रिक पॉवर जनरेटर का था और आज सुबह ही प्रोजेक्ट एग्जिबिशन के लिए उसके स्कूल भी गया था. मैं इस बात से हैरान हूं कि मीडिया मुझे लेकर कुछ बेवजह के सवाल उठा रहा है.”

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=2537126576511458&set=a.1392271357663658.1073741826.100006424208004&type=3&theater

बता दें कि शुक्रवार को उन पर गलत तरीके से पत्नी की जासूसी करवाने के आरोप भी लगे थे. इस मामले में मुंबई की ठाणे पुलिस ने उन्हें समन भी जारी किया है. ये समन CDR यानी कॉल डेटा रिकॉर्डिंग को लेकर थी हालांकि अब तक उन्होंने समन का जवाब नहीं दिया वो सोमवार को पेश होंगे. नवाज इन दिनों शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर बन रही फिल्म में काम कर रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com