दुनियाभर में अपनी सूफी गायकी से लोगों को दीवाना बनाने वाले वडाली बर्दस की जोड़ी टूट गई है. पद्मश्री पूर्णचंद वडाली के छोटे भाई प्यारे लाल वडाली का आज निधन हो गया है. खबरों की मानें तो प्यारे लाल कुछ समय से बीमार चल रहे थे जिसके बाद हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई.
उन्हें अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांसें ली. उनकी मौत की खबर की पुष्टि उनके भतीजे लखविंदर वडाली ने की है. प्यारेलाल वडाली, पू्र्णचंद वडाली के छोटे भाई थे. उनकी उम्र 75 साल थी. मूल रूप से अमृतसर के निकट एक गांव के रहने वाले वडाली ब्रदर्स को पंजाबी सूफी संगीत के लिए काफी प्रसिद्धि मिली. शुरुआती दिनों में दोनों जालंधर के हरबल्लभ मंदिर में अपनी प्रस्तुति देते थे.
पूर्णचंद ने संगीत की शिक्षा पटियाला घराना के पंडित दुर्ग दास और उस्ताद बड़े गुलाम अली खान से ली थी. अपने बेहतरीन सूफी गीतों से लोगों को दीवाना बना देने वाले वडाली ब्रदर्स के दीवाने पूरे दुनिया में हैं. अभी हाल ही में वडाली ब्रदर्स का गाया हुआ गाना ‘ऐ रंग रेज मेरे’ काफी हिट रहा था. ये फिल्म तनु वेड्स मनु का गाना था.