नोएडा: रेप की कई ऐसी बर्बर घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस तरह की घटना दुबारा न हो इसलिए सरकार ने लगातार कानून में कई बदलाव भी किए ताकि आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिले. लेकिन इस तरह की घटनाओं पर अब तक लगाम नहीं लगा है. एक ऐसा ही मामला नोएडा से सामने आया है जिसने लोगों को झकझोर के रख दिया है.
मामला थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव का है. जहां सर्फाबाद गांव में रहने वाले मुकेश (काल्पनिक) ने थाना सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी चार वर्षीय बेटी कल अपने घर के आंगन में खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला 16 वर्षीय एक छात्र उसे बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया. आरोप है कि उसने बच्ची के साथ मारपीट की और बलात्कार किया.
वहीं घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित बच्ची को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार अस्पताल में भर्ती बच्ची हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal