
बस्ती जोधेवाल में रहने वाली नाबालिगा के मुताबिक घर के सभी सदस्य काम कर गए हुए थे। वह घरेलू काम कामकाज निपटाकर लेटी हुई थी। इसी दौरान किसी ने दरवाजा खटखटाया। वह उठी और देखा कि दरवाजे पर उसके जीजा का भाई वीरू आया हुआ है।
लड़की के मुताबिक वीरू घर में घुसते ही उससे अश्लील हरकतें करने लगा। उसने विरोध जताया तो वह धमकी देने लगा। इसके बाद वीरू ने उसका मुंह कपड़े से बंद कर दिया और उससे दुष्कर्म करने लगा। इसी दौरान लड़की का भाई अचानक घर आ गया। वह दरवाजा खटखटाने लगा। काफी देर बाद आरोपी ने दरवाजा खोला। भाई को देखते ही वह उसे भी धमकी देने लगा और फिर फरार हो गया।
बहन की हालत देखकर भाई ने काम पर गए माता-पिता को फोन कर बुलाया। लड़की ने सारी बात परिजनों को बताई। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाना सलेम टाबरी में दी। पुलिस ने नाबालिगा का सिविल अस्पताल मेडिकल भी करवा लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal