सही ही कहते हैं कि किसी की उम्र से उसकी काबिलियत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. अब कहने को तो मीनाक्षीअम्मा 76 साल की हैं लेकिन उनकी फुर्ती और एक्शन के आगे अच्छे-अच्छे पानी भरते हैं.
मीनाक्षीअम्मा दक्षिण भारत के एक बेहद पुराने मार्शल आर्ट्स फॉर्म कलरीपयत्तु की मास्टर है. दस साल की उम्र से ही उन्होंने इस विधा को सीखना शुरू कर दिया था. कुछ ही समय पहले मीनाक्षीअम्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक युवक के साथ अभ्यास करती नजर आ रही हैं.
अच्छे-अच्छे को ये दादी देती है ट्रेनिंग
हजारों लोगों ने उन्हें घेर रखा है. डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, मीनाक्षीअम्मा सालों से अपने इलाके में इस विधा की ट्रेनिंग दे रही हैं. उनसे ट्रेनिंग पाकर कई दूसरे लोगों ने भी अब अपना ट्रेनिंग सेंटर खोल लिया है.
कलरीपयत्तु स्टेप्स, पोश्चर और फाइटिंग स्टाइल का मेल होता है. ये किसी भी दूसरे परंपरागत मार्शल आर्ट से बिल्कुल अलग होता है . आप भी देखिए मीनाक्षीअम्मा का ये वीडियो…