लम्बे विरोध के संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ देशभर में रिलीज हो गई. तमाम मुश्किलों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. फिल्म के डायलॉग्स और ‘घूमर’ गाना लोगों को पहले ही पसंद आ चुका है. अब मेकर्स ने फिल्म का गाना खली बली का वीडियो रिलीज कर दिया है. गाने को अब तक 4 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुका है. इस गाने का मुखड़ा अरबी भाषा के शब्दों में लिखा गया है. गाने को शिवम पाठक ने आवाज दी है.
एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह ने बताया था कि फिल्म का विरोध इस हद तक बढ़ गया था कि उन्हें 30-30 दिन तक बिना ब्रेक लिए शूटिंग करनी पड़ी थी. रणवीर ने बताया, खली बली गाने की शूटिंग के दौरान तो मेरी टांगे बिलकुल बेजान हो गईं थीं. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई है जोकि फिल्म में विलेन है, जबकि रानी पद्मावती की भूमिका दीपिका पादुकोण ने निभाई है और राजा रतन सिंह का किरदार शाहिद कपूर ने निभाया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal