नई दिल्ली| कांग्रेस ने मेघालय एवं त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के लिए आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने मेघालय की 60 सीटों में से 57 के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.
INC COMMUNIQUE
Announcement of the list of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Meghalaya. pic.twitter.com/oUgcft3Eaa
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 27, 2018
इसके अलावा त्रिपुरा की 60 में से 55 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की.
INC COMMUNIQUE
Announcement of the list of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Tripura. pic.twitter.com/f7XgP0Khn7
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 27, 2018
कांग्रेस मेघालय में जहां अपनी सत्ता बचाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेगी वहीं त्रिपुरा में उसका मुख्य मुकाबला माकपा से होगा जहां वहां पिछले 27 साल से सत्ता में है. कांग्रेस ने मेघालय में मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को सोंगसाक और आमपथी विधानसभा सीटों से मैदान में उतारा है. त्रिपुरा में 18 फरवरी और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा. दोनों ही राज्यों में तीन मार्च को मतगणना होगी.