नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ विरोध और प्रदर्शन के लंबे दौर के बाद आज यानी 25 जनवरी को देशभर में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में देशभर के 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. हालांकि, फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना अभी भी अपने रुख पर अड़ी हुई है और गुरुवार को उशने देशव्यापी बंद का ऐलान किया है. विरोध के चलते गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गोवा में सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है. करणी सेना और राजपूत संगठनों से जुड़े लोगों का फिल्म की रिलीज के दिन भी प्रदर्शन जारी है. 
इस बीच गुड़गाव, जयपुर, भोपाल और लखनऊ से आ रही खबरों के अनुसार राजपूत संगठनों ने राज्य में अलग अलग इलाकों में तोड़फोड़, आगजनी की है. फिल्म रिलीज होने के एक दिन पहले बुधवार को कई मॉल मल्टीप्लेक्स और सिनेमा थियेटरों पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी स्वयं को करणी सेना का कार्यकर्ता बता रहे थे. इधर धारा 144 के बावजूद गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के खिड़की दौला टोल प्लाजा पर करणी सेना के सैकड़ों समर्थकों ने यातायात बाधित किया. टोल प्लाजा पर कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया. राजस्थान में इस फिल्म का विरोध सबसे तेज है. यहां जयपुर, सीकर व अन्य कुछ हिस्सों में फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन से पहले प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालकर, सड़कों पर जाम करके और वाहनों में तोड़फोड़ करके विरोध प्रदर्शन किया.
गुरुग्राम में जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल के छात्र अपने घर लौट रहे थे तभी करीब 60 प्रदर्शनकारियों ने लाठियों से बस पर हमला करते हुए ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा. ड्राइवर ने जब ध्यान नहीं दिया तो असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. पुलिस के पीआरओ रविंद्र कुमार ने बताया कि स्कूली बस के कर्मचारियों ने बच्चों को सुरक्षा के लिए सीट के भीतर छिप जाने और ड्राइवर से बस नहीं रोकने को कहा. कुमार ने कहा, बस के कुछ शीशे चटक गए. घटना से खौफजदा बच्चों ने मदद के लिए पुकार लगाई. हमले में कोई भी बच्चा घायल नहीं हुआ. एक अन्य खबर के मुताबिक, गुरुग्राम में भोंडसी गांव के समीप करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा रोडवेज की बस में आग लगा दी.
यूपी के गाजियाबाद में पद्मावत की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज की बस में तोड़फोड़ी की. बीती देर रात दिल्ली से सटे कड़कड़ मॉडल गांव के सामने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में आगजनी और तोड़फोड़ की कोशिश की गई. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया है.
गुजरात में बुलाए गए अर्द्धसैनिक बल
शहर में 3 मल्टीप्लेक्स के बाहर हुई हिंसा की घटनाओं के बाद गुजरात के थियेटर मालिकों ने कहा है कि वह फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन नहीं करेंगे. हालांकि राज्य सरकार ने कहा कि गुजरात के ज्यादातर राजपूत समुदायों ने राष्ट्रव्यापी बंद में शामिल नहीं होने पर रजामंदी जताई है, लेकिन पूरे राज्य में अर्द्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
https://youtu.be/_yFpoUfuDb0
प्रभारी पुलिस महानिदेशक प्रमोद कुमार ने कहा कि फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कारण राज्यभर से 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 300 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि करीब 20,000 पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को राज्यभर में तैनात किया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से बीएसएफ और आरएएफ जैसे अर्धसैनिक बलों की 16 कंपनियां उपलब्ध कराई गयी हैं.
‘पद्मावत’ पर देश को गर्व होगाः रणवीर सिंह
‘पद्मावत’ के खिलाफ बड़े पैमाने पर जारी प्रदर्शनों के बीच फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है और पूरा देश इसको लेकर गौरवान्वित महसूस कर सकता है. संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘पद्मावत’ गुरुवार को रिलीज होगी लेकिन फिल्म के निर्माण की शुरुआत के साथ शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाले रणवीर ने ट्विटर के जरिये कहा कि वह ‘पद्मावत’ को लेकर अभिभूत हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal