फ्लॉप फिल्मो ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में है सबसे ज्यादा कामयाब, दौलत जानकर उड़ जायेगे आपके होश

अगर बात बॉलीवुड सितारों के विवाह की जाये तो उनके बारे में जानने की उत्सुकता सबके मन में होती है. बॉलीवुड ऐसी दुनिया है जो आम लोगों को अपने तरफ आकर्षित करती है. आज हम आपको बॉलीवुड की उन हेरोइंस के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका बॉलीवुड में सफ़र कुछ खास नहीं रहा है हैं किसी को पता ही नहीं चला की कब उनकी फिल्म आई और कब वो फ़िल्मी परदे से गायब हो गयी.आअज हम आपक इन हेरोइंस के पतियों से मिलाने जा रहे हैं जो एक कामयाब बिसनेस मैन हैं.. आइये जानते हैं इनके बारे में…

 

असिन और राहूल शर्मा

फ्लॉप फिल्मो ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में है सबसे ज्यादा कामयाब, दौलत जानकर उड़ जायेगे आपके होश

असिन को आपने बॉलीवुड में फिल्म गजनी में पहली बार आमिर खान के साथ देखा होगा उसके बाद असिन की एक दो फिल्मे बॉलीवुड में आई असिन का कैरेअर बॉलीवुड में कुछ खास नहीं रहा हैं. असिन ने माइक्रो मैक्स कंपनी के को फाउंडर राहूल शर्मा से शादी की हैं. असिन ने जब राहूल शर्मा से शादी की थी तब उनकी नेटवर्थ 5000 करोड़ रूपये के करीब थी.

ऐशा देओल- भरत तख्तियानी

फ्लॉप फिल्मो ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में है सबसे ज्यादा कामयाब, दौलत जानकर उड़ जायेगे आपके होश

एशा देओल धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं. एशा का कैरेअर भी बॉलीवुड में कुछ खास नहीं रहा हैं. एशा की शादी शादी डायमंड मर्चेंट कारोबारी भरत तख्तियानी से हुई हैं. भरत तख्तियानी जाने माने कारोबारी हैं. एशा देओल ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया हैं.

संदली सिन्हा- किरन सालस्कर

संदली सिन्हा ने बॉलीवुड फिल्म तुम बिन से डेब्यू किया था, इसके बाद ये तीन-चार और फिल्मों में नजर आई, फिर शादी कर घर बसा लिया था. संदली सिन्हा की शादी किरण सलास्कर से हुई हैं किरण के नाम कई बड़े रेस्तरां दर्ज हैं.

गायत्री जोशी- विकास ओबेरॉय

विकास ओबेरॉय की गिनती देश के बड़े कारोबारियों में होती है, विकास ओबेराय रियल स्टेट टाइकून हैं. विकास ने साल २००५ में गायत्री जोशी से शादी की थी. गायत्री फिल्म स्वदेश में शाहरुख़ खान के साथ नज़र आई थी. शादी के बाद गायत्री ने अपने फ़िल्मी कैरेअर को अलविदा कह दिया था.

आयशा टाकिया- फरहान आजमी

फ्लॉप फिल्मो ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में है सबसे ज्यादा कामयाब, दौलत जानकर उड़ जायेगे आपके होश

आयशा टाकिया ने अपना फ़िल्मी सफ़र फिल्म टार्ज़न द वंडर कार से किया था उसके बाद आयशा कई फिल्मो में नज़र आई आयशा का कैरेअर बॉलीवुड में कुछ खास नहीं रहा हैं. आयशा ने अबू आज़मी के बेटे फरहान आज़मी से शादी की हैं. फरहान आज़मी होटल कारोबारी हैं.

अमृता अरोड़ा- शकील लद्दाख

अमृता अरोड़ा को आपने कई बॉलीवुड फिल्मो में देखा होगा अमृता ने शकील लद्दाख से शादी की हैं. शकील रेड स्टोन नाम की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं. रेड स्टोन के मुंबई में अच्छा खासा नाम हैं.

ईशा कोप्पिकर-टिमी नारंग

फ्लॉप फिल्मो ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में है सबसे ज्यादा कामयाब, दौलत जानकर उड़ जायेगे आपके होश

ईशा कोप्पिकर ने फिल्म फिजा से बॉलीवुड में अभिनय करना शुरू किया था. ईशा का सफर बॉलीवुड में कुछ खास नहीं रहा हैं. ईशा ने साल 2009 में टिम्मी नारंग से शादी कर ली थी टिम्मी मुंबई में ग्रिल नाम का रेस्टोरेंट चलाते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com