चारा घोटाले के एक मामले में सजायाफ्ता आरजेडी अध्यक्षलालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर इस वर्ष ‘चूड़ा-दही भोज’ का आयोजन नहीं होगा। जेल में बंद लालू इस भोज को लगता है शिद्दत से याद कर रहे हैं और उन्होंने जज शिवपाल सिंह से भी अपनी इच्छा जाहिर की। उन्होंने पेशी के दौरान जज से कहा कि अगर वह रिहा हो जाते तो दही-चूड़ा संक्राति पर खाते। इसके जवाब में हाजिरवजवाबी के लिए मशहूर हो चुके जस्टिस सिंह ने कहा कि वह जेल में ही लालू यादव के लिए दही-चूड़े का इंतजाम कर देंगे।
14 तारीख को सरकार और विपक्ष के सभी नेता-कार्यकर्ता बुलाए जाते हैं और 15 तारीख को अल्पसंख्यक समुदाय के लिए इस भोज का आयोजन होता है। बता दें कि बिहार में 2017 में जब गठबंधन सरकार थी तो नीतीश को मकर संक्राति के अवसर पर लालू ने दही-हल्दी का टीका लगाकर स्वागत किया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि टीका लगाकर वह नीतीश को तंत्र-मंत्र से दूर कर रहे हैं।