उत्तराखंड सरकार के इस फैसले के बाद छात्रों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी से यह योजना शुरु की जाएगी।इसके तहत त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार विद्यार्थियों छात्राओं को टेबलेट देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत तीन हजार मेधावी छात्राओं को टेबलेट दिए जाएंगे।
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य के मुताबिक बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम हो या दूसरी योजनाएं अथवा टेबलेट वितरण की, सभी का मकसद एक ही है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 24 जनवरी को समारोह आयोजित कर टेबलेट वितरण की योजना लांच की जाएगी।
जिन मेधावी छात्राओं को टेबलेट दिए जाने हैं, उसके लिए मापदंड माध्यमिक स्तर हो अथवा विश्वविद्यालय या फिर दोनों, इस पर गंभीरता से मंथन चल रहा है। जल्द ही यह सब तय कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के लिए टेबलेट को बहुपयोगी बनाया जाएगा।