एजेंसी/ फॉक्सबोरो। अमरीका में चल रहे कोपा अमरीका में आज विश्व रैंकिंग में 48वें स्थान के पेरू ने 5बार के विश्व चैंपियन ब्राजील को 1—0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया है। ब्राजील को ग्रुप स्तर पर ही टूर्नामेंट बाहर करके पेरू ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला कोलंबिया से होगा।
कोपा में एक दूसरे मैच में आज इक्वाडोर ने हैती को 4—0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला अमरीका से होगा। पेरू ने पांच बार के विश्व चैंपियन ब्राजील को हराकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया।
इससे पहले 31 साल पहले 1975 में पेरू ने कोपा अमरीका टूर्नामेंट में ब्राजील को हराया था। ब्राजील इस टूर्नामेंट में कुछ साल से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया है। ब्राजील गत वर्ष क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हुआ था और 2014 में उसने सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों मात खाई थी।