अक्सर लड़कियो के पास कुछ ऐसी खास ड्रेसेस होती है जो उनको बहुत पसंद होती है, और वो उन्हें बहुत संभल कर रखती है, पर कभी कभी ऐसा होता है की रखे रखे आपकी ड्रेस में कोई दाग या कोई रंग लग जाता है जिससे आपकी ड्रेस ख़राब हो जाती है, और आपकी पसंदीदा ड्रेस ख़राब होने से आपका मूड भी बहुत खराब हो जाता है, पर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिन्हें इस्तेमाल करने से आपकी ड्रेस कभी भी खराब या पुरानी नहीं होगी-
1- लड़किया जब भी कही जाने के लिए रेडी होती है तो परफयूम का इस्तेमाल ज़रूर करती है, पर आप जब भी परफ्यूम का इस्तेमाल करे तो इस बात का ध्यान ज़रूर रखे की अपनी ड्रेस के ऊपर परफ्यूम ना छिड़के. बल्कि अपनी उंगलियों की मदद से परफयूम को अपने शरीर पर लगाएं.
2- अगर आपकी ड्रेस एम्ब्रोडरी वाली है तो उसे कभी भी किसी नमी वाली जगह पर ना रखे, ऐसा करने से आपकी ड्रेस का एम्ब्रोडरी वर्क ख़राब हो सकता है, अपनी ड्रेस को हमेशा मलमल के कपड़े में लपेट कर ही रखें.
3- अगर रखे रखे आपकी ड्रेस पर किसी तरह का निशान या धब्बा लग गया है तो उसे फ़ौरन ड्राई क्लीनिंग के लिए दें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal