रिलायंस जियो ने नए साल के मौके पर दो नए धमाके किए हैं। कंपनी ने नए साल के अवसर पर हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत 199 रुपये और 299 रुपये के दो प्लान पेश किए हैं। 199 रुपये वाले प्लान में रोज 1.2 जीबी और 299 रुपये वाेल प्लान में रोज 2 जीबी तक डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
जियो की तरह ही आइडिया के भी इस प्लान में 28 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा, अलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे। साथ ही इस प्लान के तहत रोमिंग में भी आउटगोइंग फ्री है। हालांकि आइडिया का यह प्लान फिलहाल हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआ है।
एयरटेल ने अपने ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ प्रोग्राम के तहत एक और नया 4जी स्मार्टफोन पेश किया है। वैसे तो इस फोन की बाजार में कीमत 2,999 रुपये है लेकिन सेल्कॉन के साथ एयरटेल की पार्टनरशिप के तहत यह फोन 1,249 रुपये की इफेक्टिव प्राइस पर मिलेगा।
तमाम कयासों के बाद आखिरकार टेलीकॉम कंपनी एयरसेल ने भी कन्फर्म कर दिया है कि भारत के 6 सर्किल से वह अपना 2G कारोबार समेटेगी। कंपनी ने इस संबंध में ट्राई को पत्र लिखकर जानकारी दी है। इन 6 शहरों में उत्तर प्रदेश (वेस्ट), हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र-गोवा और हिमाचल प्रदेश सर्किल शामिल हैं।
ऊकला स्पीडटैस्ट ग्लोबल इंडैक्स 2017 के अनुसार साल 2017 में ब्रॉडबैंड की डाउनलोडिंग स्पीड में सुधार के मोर्चे पर भारत का स्थान अव्वल रहा है। दुनियाभर में सर्वाधिक आबादी वाले देशों में मोबाइल डाटा स्पीड में सबसे ज्यादा सुधार के मोर्चे पर भारत दूसरे स्थान पर है
फ्रांस की प्राइवेसी एजेंसी CNIL ने WhatsApp को कड़ी चेतावनी दी है। एजेंसी ने व्हाट्सऐप से कहा है कि वह स्वामित्व कंपनी फेसबुक के साथ यूजर्स का डाटा शेयर करना बंद करें। इसके लिए एजेंसी ने व्हाट्सऐप को 1 महीने का वक्त भी दिया है।
अगर आप भी एक आईफोन यूजर हैं और आपका फोन स्लो हो गया है तो आपको परेशान होने और फोन को फॉर्मेट करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके फोन को एप्पल ने ही स्लो किया है। ऐप्पल ने खुद इस बात को स्वीकर किया है कि पुराने फोन स्लो हो गए हैं।
डेल ने भारत में अपना नया लैपटॉप XPS 13 लैपटॉप लॉन्च किया है। नए लैपटॉप को डेल इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह लैपटॉप डेल स्टोर, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल स्टोर पर भी मिलेगा। इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई बॉर्डरलेस इनफिनिटीऐज डिस्प्ले है। यह लैपटॉप टचस्क्रीन को सपोर्ट करता है।
एक साथ कई सारे एंड्रॉयड फोन लॉन्च करने के बाद HMD ग्लोबल Nokia के 4जी फोन फीचर फोन जल्द ही बाजार में लाने की तैयारी में है। इसका खुलासा फेडरेशन कम्यूनिकेशन कमिशन (FCC) की एक रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट में नोकिया के नए फोन के मॉडल TA-1047 का भी पता चला है। तो आइए जानते हैं नोकिया के 4जी फीचर फोन की खासियतें।
इंस्टाग्राम ने दो नए फीचर अपडेट किए हैं जिनमें कॉमेंट बॉक्स और लाइव वीडियो को डायरेक्ट मैसेज में शेयर करना शामिल हैं। नए अपडेट के बाद अपनी फीड में कॉमेंट का ऑप्शन देख सकेंगे, हालांकि कॉमेंट का ऑप्शन पहले भी था लेकिन अब नए फॉर्मेट में आया है। दरअसल इंस्टाग्राम ने नया कॉमेंट बॉक्स अपडेट किया है। वहीं कॉमेंट वाला बॉक्स आपको तुरंत नहीं दिखेगा। इसके लिए आपको 5 सेकेंड इंतजार करेगा।
अब आप भी अपने Twitter की सिक्योरिटी को लेकर परेशान रहते हैं तो इसके लिए कंपनी ने थर्ड पार्टी टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से आप अपने अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित कर सकते हैं। अब आप गूगल ऑथेंटिकेटर, Authy और 1Password जैसे थर्ड पार्टी ऐप की मदद से कोड जेनरेट कर सकते हैं