PM मोदी कल करेंगे उद्घाटन, यहां देखें कैसी है मजेंटा लाइन की मेट्रो...

PM मोदी कल करेंगे उद्घाटन, यहां देखें कैसी है मजेंटा लाइन की मेट्रो…

नई मजेंटा लाइन पर बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से कालकाजी मंदिर तक जाने में मेट्रो से 19 मिनट लगे। वहीं, दोपहर में वहां से सड़क मार्ग से वापस आने में करीब एक घंटा लगा। जानकारों की मानें तो पीक आवर में यह समय करीब दो घंटे तक हो सकता है।PM मोदी कल करेंगे उद्घाटन, यहां देखें कैसी है मजेंटा लाइन की मेट्रो...
इसी से यह अंदाज लगाया जा सकता है कि नए मेट्रो रूट के खुलने से लोगों को कितना फायदा होगा। वहीं, धुलाई के दौरान कालिंदी कुंज डिपो में दीवार से मेट्रो के टकराने के मामले में डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने स्पष्ट किया कि मेन लाइन के मेट्रो ऑपरेशन में कहीं कोई खतरा नहीं है।
मजेंटा लाइन में पहली बार दिखेगा यह सब
इस लाइन पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, हाइटेक सिग्नलिंग और ड्राइवरलेस मेट्रो पहली बार दिखेगी। हालांकि, ड्राइवरलेस के मामले में डीएमआरसी का स्पष्ट कहना है कि एक से दो साल तक ड्राइवरलेस के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता। करीब दो साल तक ऐसे सहायक होंगे जो परिचालन व्यवस्था देखेंगे। धीरे-धीरे इनको हटा दिया जाएगा।
05 मिनट 14 सेकेंड की होगी फ्रीक्वेंसी
इस रूट पर ट्रेनों की 5 मिनट 14 सेकेंड की फ्रीक्वेंसी होगी। वहीं तकनीक के आधार पर इसे 80 से 100 सेकेंड तक किया जाएगा। यानी इतने अंतराल पर लोगों को मेट्रो मिल पाएगी।
25 दिसंबर को 5 बजे शाम से जनता को होगी समर्पित
25 दिसंबर को दोपहर में प्रधानमंत्री के हाथों मजेंटा लाइन के उद्घाटन के बाद शाम 5 बजे से इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा यानी शाम पांच बजे से लोगों को इस रूट का लाभ उठाने को मिल पाएगा।
 
10 ट्रेनों से होगी रूट की शुरूआत
मेट्रो रूट की शुरुआत दस ट्रेनों से होगी। वहीं, दो ट्रेनें रिजर्व रखी गई हैं। उनके जरूरत के हिसाब से उतारा जाएगा। हालांकि, अगर पूरे कॉरिडोर की बात की जाए तो कुल 29 ट्रेनें हैं, जो संचालित होंगी।
इस कॉरिडोर से यहां जाने की मिलेगी सुविधा
लोटस टेंपल, कालकाजी मंदिर, नोएडा में ओखला पक्षी विहार, बॉटेनिकल गार्डन, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट
 
अब स्टैंडर्ड गेज में ही होगी मेट्रो की लाइन
नई राष्ट्रीय नीति के तहत अब मेट्रो की लाइन स्टैंडर्ड गेज की होगी। मजेंटा लाइन भी स्टैंडर्ड गेज पर आधारित है। इससे पहले मेट्रो की लाइनें ब्रॉड गेज होती थी।
 
कॉरिडोर की विशेषताएं
– 12.64 किलोमीटर लंबाई
– 9 स्टेशन
– कलर मजेंटा
– इंटरचेंज-बॉटेनिकल गार्डन (ब्लू लाइन के साथ), कालकाजी मंदिर (वॉयलेट लाइन के साथ)
 
यह लाइन दिल्ली और एनसीआर के बीच की दूरी घटाएगी। यही नहीं जाम से भी राहत दिलाएगी। यह अत्यंत प्रशंसनीय है कि दिल्ली मेट्रो इतने बड़े क्षेत्रों से जुड़कर नई सोच के प्रति जागरूकता का प्रसार कर रहा है, जो भारत जापान पार्टनरशिप के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com