इसी बीच मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने रैना और युवराज के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर चयन नहीं होने का खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि युवराज और रैना दोनों ने यो-यो टेस्ट पास करने में काफी समय लगाए। हाल तक ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट पास करने में नाकाम रहे थे। हालांकि, ये खुशी की बात है कि दोनों खिलाड़ी अब यो-यो टेस्ट पास करने में सफल रहे और जल्द ही उन दोनों के पास अच्छा मैच खेलने का मौका हो सकता है।
उन्होंने कहा कि युवराज के साथ फिटनेस की समस्या थी, जबकि रैना बल्ले से रन बनाने में नाकामयाब रहे। प्रसाद ने कहा कि वो अपने बल्ले से औसत दर के साथ रन बनाने में असफल रहे। रैना ने इस साल उत्तर प्रदेश के लिए रणजी खेला है। उन्होंने 12 पारियों में मात्र 105 रन ही बनाए। उनका औसत दर 11.66 से कम रहा, जबकि उच्च स्कोर 33 रहा। इसलिए उनको क्लेम करने का कोई औचित्य नहीं बनता कि उनको टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया।