लंदन। ब्रिटेन मे मौजूद ईरान की संपत्तियो पर अब अमेरिका मे हुए 9/11 हमले मे मारे गए लोगो के परिजन को हिस्सा मिल सकता है। इसके लिए बहुत सारे लोगो ने ब्रिटिश हाइ कोर्ट मे आवेदन किया था और अब कोर्ट भी इस मामले मे सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है।
दरअसल ये पूरा मामला 2012 से शुरू हुआ था जब अमेरिका की एक कोर्ट ने ये माना था कि 9/11 के हमले मे ईरान द्वारा अलकायदा को हथियार और दूसरी मदद सामग्री दी गयी थी। और इसलिए कोर्ट ने सुझाव दिया था कि दुनियाभर मे ईरान की संपत्तियो पर 9/11 और अन्य आतंकी हमलो मे मारे गए लोगो को हिस्सा या पूर्ण कब्जा दे देना चाहिए। और उस वक्त ब्रिटेन ने इस फैसले की तारीफ की थी और इसे ब्रिटेन मे लागू करने के संकेत भी दिये थे।
हालांकि ईरान सरकार ने कभी भी आतंकवादियो को किसी तरह की मदद करने की बात से इंकार किया है। और जब तक ब्रिटेन की इंग्लिश हाइ कोर्ट को इस बात के पुख्ता सबूत नहीं मिलते, तब तक वो ईरानी संपत्तियो पर किसी को अधिकार नहीं देंगा।