8 नवंबर की रात 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 500 और 1000 के नोट पर पाबांदी का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐलान के बाद उसी रात यानी 8 नवंबर की रात देशभर में कालेधन के कारोबारियों में अफरातफरी मच गई। उस रात भारी तादाद में लोगों ने अपनी काली कमाई को सोने में खपाने की कोशिश की। पीएम मोदी के ऐलान के बाद भारी तादाद में लोग सोने और गहनों की दुकान पर उमड़ परे। सोने के कारोबारियों ने भी इसका जमकर फायदा उठाया।
पिछले दिनों दिल्ली समेत देशभर में आयकर विभाग ने कई ज्वेलर्स के यहां छापेमारी की। इस छापेमारी से खुलासा हुआ है कि 8 नवंबर की रात राजधानी दिल्ली में सोना 67 लाख रुपये किलों यानी 67000 रुपये में 10 ग्राम तक बिका। और ज्वेलर्स महंगे दामों पर बिके इस सोने को अपने खाते में पुराने डेट में दिखाने की कोशिश की। फिलहाल आयकर विभाग इन ज्वेलर्स के यहां से जब्त किए गए खातों की जांच में जुटी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal