कपिलवस्तु (सिद्धार्थनगर): शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती। बस लगन हो तो किसी भी उम्र में शिक्षा ग्रहण की जा सकती है। भक्तपुर आदर्श माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा दे रही मीठू खनाल ने यह साबित कर दिया। गुरुवार से शुरू हुई एसईई की परीक्षा में शामिल मीठृ खनाल की उम्र सत्तर वर्ष से अधिक है। अन्य बच्चों के साथ परीक्षा में शामिल हुईं।
मीठू खनाल का कहना है कि पढ़ने का उन्हें शौक है। बचपन में पढ़ाई के प्रति लगाव था पर पूरा नहीं हुआ। अब वह अपनी शिक्षा पूरी करना चाहती हैं। परीक्षा नियंत्रक अंबिका प्रसाद रेग्मी ने बताया कि शिक्षा के लिए कोई उम्र नहीं होती। मीठू खनाल इसका उदाहरण हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
नेपाल की राष्ट्रीय बोर्ड परीक्षा में इस बार दो लाख 59 हजार 732 छात्र व दो लाख 78 हजार 450 छात्राएं परीक्षा दे रही हैं। परीक्षार्थियों में इस बार सत्तर वर्ष से अधिक उम्र की मीठू खनाल भी आदर्श माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रही हैं। मीठू महिला आस्था विद्यालय की स्टूडेंट हैं, जिन्हें यहां के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में शामिल किया गया है।