New Delhi : इंडोनेशिया के जकार्ता से पांकल पिनांग शहर जा रहा एक यात्री विमान सोमवार सुबह उड़ान भरने के 13 मिनट बाद समुद्र में क्रैश हो गया। जांच और बचाव दल ने विमान भी में सवार सभी 189 लोगों की जान जाने की आशंका जताई है। इनमें तीन बच्चों समेत 181 यात्री, दो पायलट और छह अन्य क्रू मेंबर्स हैं। इस हादसे ने हवाई सफर में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हालांकि, समय-समय पर हुए ऐसे विमान हादसों ने सुरक्षा के क्षेत्र में आए बदलाव में अहम भूमिकाएं निभाई हैं और एविएशन इंडस्ट्री को भी सुधार का मौका दिया है। यहां हम ऐसे ही 10 विमान हादसों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने एविएशन की दुनिया ही बदल दी। 1- एयर कनाडा फ्लाइट 797 (मैकडोनेल डगलस डीसी-9-32) हादसा : 2 जून, 1983 को एयर कनाडा फ्लाइट 797 का एक मैकडोनेल डगलस डीसी-9-32 टेक्सास से मॉन्ट्रियल जा रहा था। क्रू मेंबर ने 33,00 फीट की ऊंचाई पर से देखा कि प्लेन के पिछले हिस्से में बने शौचालय से धुआं निकल रहा है। पालयट ने सिनसिनाटी के एयरपोर्ट में लैंडिंग करवाई। तुरंत इमरजेंसी दरवाजा और अन्य गेट भी खोले गए, लेकिन लोग प्लेन से निकल पाते, इससे पहले ही आग से केबिन में विस्फोट हो गया। घटना के चलते विमान में सवार 46 लोगों में से 32 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका।
2- टीडब्ल्यूए लॉकहीड सुपर और यूनाइटेड एयरलाइंस डगलस डीसी-7 हादसा : ये हादसा 30 जून, 1956 को हुआ, जब टीडब्ल्यूए लॉकहीड सुपर और यूनाइटेड एयरलाइंस डगलस डीसी-7 आपस में टकराकर ग्रैंड कैनयॉन में बिखर गए थे। टीडब्ल्यूए लॉकहीड सुपर में 6 क्रू मेंबर के साथ 64 यात्री थे और डगलस डीसी-7 में 5 क्रू सदस्यों के साथ 53 यात्री थे। इस हादसे में कुल 128 लोगों की जान गई थी। 3- यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 173 हादसा : 28 दिसंबर, 1978 को यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 173 ओरेगन के सब-अर्बन इलाके पोर्टलैंड में क्रैश हो गया। यह विमान पोर्टलैंड के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाला था। इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश में प्लेन एयरपोर्ट के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, इसमें आग नहीं लगी। विमान में 185 यात्री और 8 क्रू मेंबर सवार थे। सभी क्रू मेंबर्स समेत 19 लोगों की जान गई, जबकि 21 यात्री घायल हुए।
4- डेल्टा एयरलाइन फ्लाइट 191 (लॉकहीड एल-1011-385-1) हादसा : 2 अगस्त, 1985 को टेक्सास के डलास में दोपहर बाद का मौसम कुछ खराब था। तापमान ज्यादा था, लेकिन नमी भी थी। दोपहर बाद 4:03 बजे डेल्टा एयरलाइन की फ्लाइट 191 ने रनवे से उड़ान भरी। इस लॉकहीड एल-1011-385-1 में 167 यात्री सवार थे। 800 फीट की ऊंचाई पर एक विस्फोट हुआ और कुछ ही सेकंड में विमान रनवे और हाईवे पर आ गिरा। इसकी चपेट में एक वाहन आ गया। इस हादसे में 137 लोगों की जान गई थी। हादसे की वजह कमजोर फ्रंटल सिस्टम बताया गया।
The post 5 भयानक विमान हादसे जिन्हें देखने के बाद आप हवाई जहाज में बैठने से पहले 100 बार सोचेंगे appeared first on Live Bavaal.
The post 5 भयानक विमान हादसे जिन्हें देखने के बाद आप हवाई जहाज में बैठने से पहले 100 बार सोचेंगे appeared first on Live India.