बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सोमवार को आवेदन करने का अंतिम मौका होगा। रविवार शाम तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 4 लाख 25 हजार पहुंच गई। जबकि कुल पंजीकरण कराने वालों की संख्या पांच लाख से ज्यादा पहुंच चुकी है। इसमें से पीजी और यूजी अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स की संख्या 29 हजार है।
10वीं पास के लिए ‘BHEL’ में नौकरी, 20 अप्रैल अंतिम तिथि
पिछले साल आवेदन करने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 3 लाख 3 हजार 32 थी। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में दाखिला दिया जाना है। आवेदन फॉर्म पूरे होने के बाद काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
प्रवेश समन्वयक प्रो नवीन खरे ने बताया कि इस साल अभी तक पांच लाख अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करा चुके हैं। पंजीकरण के बाद फीस जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 4 लाख 30 हजार है। फीस जमा करके आवेदन फार्म पूरा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 4 लाख 25 हजार है।