जरा सोचिए कि यदि आपका हवाई जहाज 4000 फीट की ऊंचाई पर हो और खिड़की से बाहर झांकने पर आपको लंबा सा खंबा दिखे।

यात्री द्वारा ली गई यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फोटो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी का कहना है कि यह कोई खंबा नहीं, बल्कि समंदर में बने आयल टर्मिनल से निकली वार्निंग सिग्नल लाइट है। किसी का कहना है कि ये फोटोग्राफी का कमाल है। हो सकता है कि सीट की विंडो ग्लास में कोई निशान या स्क्रेच लगा हो।
वहीं जिस यात्री ने फोटो ली है उसका कहना है कि 4000 फीट की ऊंचाई पर वह खंबा किसी लोहे के खंबे जैसा दिखा रहा था। वहीं कुछ लोगों की दलील है कि प्लेन को तो करीब 900 फीट की ऊंचाई पर होनी चाहिए।