जब कोई शौक सिर चढ़कर बोलने लगता है तो उस पर हमें सावधानी की लगाम लगा देनी चाहिए. कई बार उस शौक के लिए हमें जान तक देनी पड़ सकती है. ऐसा ही कुछ मॉडल और एक्ट्रेस फ्रेजानिया थॉम्पसन नेवासोटा के साथ भी हुआ.
इस एक्टर ने सलमान, अक्षय को पीछे छोडा एक फिल्म के लिए ली 1000 करोड़ रुपए फीसदरअसल नेवासोटा कही की यात्रा करके घर लौट रही थी. जब वे रेलवे स्टेशन पर उतरी तो खाली ट्रेक देखकर उन पर अपने मॉडलिंग के सपने को बिछा दिया. जी हाँ यह एक्ट्रेस उसी रेलवे के खाली ट्रेक पर फोटो खिंचवाने लगी.
शाहरुख खान को लेदर जैकेट से है कुछ खास लगाव, इसके पीछे है एक खास वजह
इसी दौरान उस ट्रेक पर नॉन स्टॉप ट्रेन का आना हुआ और मॉडल फ्रेजानिया थॉम्पसन नेवासोटा नहीं बचा पायी अपने अपने आप को. तो आइये हम आपको दिखाते है वही फोटोग्राफ्स जो उन्होंने अपने आखरी वक़्त में रेलवे ट्रेक पर खिंचवाए थे.