साउथ फिल्मो के कॉमेडी किंग ब्रह्मानंदम को आपने लगभग हर फिल्म में देखा होगा। साउथ ही नहीं उनकी लोकप्रियता देशभर में बढ़ गई हैं। उनके बारे में आपको जानकारी दे दे की वे हर 24 घंटे में 5 लाख रुपये कमा लेते हैं।
आपको बता दें कि ब्रह्मानंदम की लोकप्रियता का आलम ये है कि साउथ का हर निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता है। शायद यही वजह है कि अपने तीन दशक के करियर में ब्रह्मांनदम हजार से ज्यादा फिल्म कर चुके हैं।
बताते हैं कि ब्रह्मानंदम कॉलेज के दिनों में बाकी बच्चों की मिमिक्री किया करते थे। उस समय उनके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। लेकिन किस्मत तब खुल गई जब तेलुगू के एक जाने-माने डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म में उनका काम इतना पसंद किया गया कि उन्हें इसके बाद कई फिल्मो के ऑफर मिल गए।
60 साल की उम्र में भी ब्रह्मानंदम उतने ही लोकप्रिय हैं। एक्टिंग के चलते उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही ब्रह्मानंदम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। ये रिकॉर्ड उन्हे एक ही भाषा में 700 से अधिक फ़िल्में करने के लिए दर्ज किया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal