नई दिल्ली, Samusng Galaxy M32 की आगामी 21 जून को ऑफिशियल लॉन्चिंग होनी है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही Google Play Console वेबसाइट ने Samsung Galaxy M32 के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है, जिसके मुताबिक फोन में MediaTek Helio G80 Soc चिपसेट दिया गया है। Galaxy M32 स्मार्टफोन में एक फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड सॉफ्टवेयर पर काम करेगा। फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। Samsung का नया Galaxy M31 स्मार्टफोन पिछले साल फरवरी में लॉन्च Galaxy M21 का अपडेटेड वर्जन होगा।
Samsung Galaxy M32 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Google Play Console लिस्टिंग के मुताबिक Samsung Galaxy M32 एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। साथ ही फोन में एक फुल HD+ डिस्प्लि दिया जाएगा। इसका रेजोल्यूशन 1,080×2,009 पिक्सल होगा। फोन को octa-core MediaTek MT6769T SoC प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है जो कि MediaTek Helio G80 होगा। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक फोन MediaTek Helio G85 SoC के साथ आएगा। फोन को 6GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
6000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा फोन
इससे पहले के खुलासे पर गौर करें, तो Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन मे एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP होगा। साथ ही स्टोरेज के तौर पर 128GB का सपोर्ट दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में एक 6,000mAh की बैटरी दी गई थी। Google Play Console की लिस्टिंग के मुताबिक Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-M325F और SM-M325FV के साथ लिस्ट किया गया है। Amazon India की लिस्टिंग के मुताबिक Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड Infinity-U डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन रिफ्रेश्ड रेट 90Hz होगा। फोन में 800nits का पीक स्क्रीन ब्राइटनेस मिलेगा। IANS की रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galxy M32 20,000 रुपये वाला बेस्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन होगा।