स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल और प्रीमियम सेडान कारों की भारत में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अब भारतीय बाजार में 1500cc से लेकर 2000cc तक की गाड़ियों की डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज हम अपनी इस खबर में आपको उन्हीं SUV और सेडान कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बाजार में काफी पॉपुलर हो रही हैं।
जीप कंपास
कीमत – 15.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)
इंजन की बात करें तो कंपास दो इंजन विकल्प में उपलब्ध होगी जिसमें 1.4 लीटर का मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज मल्टीजेट डीजल इंजन होगा। इसका पेट्रोल इंजन 162PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा जबकि इसका डीज़ल इंजन 173PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा, कंपास के दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं जबकि इसके पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT का भी ऑप्शन दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal