नई दिल्ली नॉएडा सेक्टर-5 थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर 2 हजार रुपये का नकली नोट चलाने के प्रयास में Police ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। Police ने पंप मैनेजर की शिकायत पर case दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मैनेजर मनोज कुमार ने दूसरे नोट से मिलान किया तो उसमें अंतर दिखा जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 2 हजार के जाली नोट को कब्जे में लिया और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले जाली नोट को कंपनी में जमा करने का प्रयास किया था, लेकिन नकली होने के कारण company में जमा नहीं हुआ। नुकसान को देखते हुए उसने पेट्रोल पंप पर चलाने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक accused ने पूछताछ में बताया कि उसे यह नोट किसी ग्राहक से मिला था।