राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस और शताब्दी जैसे प्रीमियम एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आप 15 जुलाई के बाद से इन ट्रेनों में सफर करने जा रहे हैं तो आपको एक नया अनुभव प्राप्त होगा। इन ट्रेनों में आइआरसीटीसी की तरफ से मिलने वाले एक जैसे खाने से अब आप बोर नहीं होंगे, इस नियम से जल्द ही आपको छुटकारा मिलने वाला है। क्योंकि अब आइआरसीटीसी ट्रेनों में मिलने वाले खाने के नियमों में एक बड़ा और अहम बदलाव करने जा रहा है। 15 जुलाई से देश के कुल 26 राजधानी और दूरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों को आइआरसीटीसी के द्वारा डिनर और लंच के नए मेन्यु के अनुसार खाना मिलेगा।
फूड आइटम्स की संख्या और मात्रा में कटौती
आइआरसीटीसी के अधिकारी की मानें तो इन ट्रेनों में खाने के मेन्यु में एकरुपता से बचने और खाने की बर्बादी से बचने के लिए आइआरसीटीसी ने यात्रा के दौरान मिलने वाले खाने के आइटम की संख्या और मात्रा में कटौती करने जा रहा है। आपको बता दें कि इसके पहले आइआरसीटीसी इस संबंध में बड़ी घोषणा किए जाने की बात कही थी। हालांकि इसके पहले इन एक्सप्रेस ट्रेनों में विमानों के जैसे मिलने वाले कॉम्बो मील्स दिये जाने का प्रावधान था। लेकिन आइआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना का ट्रेन यात्रियों ने तहे दिल से स्वागत नहीं किया था और खाने की बर्बादी भी हो रही थी। इसलिए अब इसमें बदलाव किया जा रहा है।
15 जुलाई से नए मेन्यु
जानकारी के मुताबिक, 15 जुलाई से इन प्रीमियम ट्रेनों में नये फूड आइटम्स वाले मेन्यु उपलब्ध कराए जायेंगे ताकि यात्रियों के बीच रोचकता बनी रहे। उन्होंने बताया कि इस सूची में कुल 26 ट्रेनें हैं जिनपर ये काम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इन सभी के लिए 25 जून तक टेंडर दे दिए गए हैं जबकि 15 जुलाई से इन ट्रेनों में नए मेन्यू वाले फूड आइटम्स उपलब्ध होने शुरू हो जायेंगे। जिन 26 ट्रेनों में ये सुविधाएं दी जा रही हैं उनके कुछ नाम यहां दिए जा रहे हैं