होली मिलन के बहाने दूर होंगे भाजपा नेताओं के गिले शिकवे

देहरादून: प्रदेश भाजपा में पिछले कुछ दिनों में सतह पर नजर आ रही हलचल को खत्म करने के लिए अब संगठन होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। देहरादून में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में पांचों सांसदों के साथ ही मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों को आमंत्रित किया जा रहा है। 

संगठन की पहल पर होने जा रहे कार्यक्रम में शीर्ष पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम का मकसद एकजुटता के साथ ही यह जाहिर करना भी है कि पार्टी में सब कुछ सामान्य चल रहा है। हाल ही में आजीवन सहयोग निधि समर्पण कार्यक्रम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने आवास पर पार्टी नेताओं को चाय पर आमंत्रित किया। इसमें कई वरिष्ठ नेता और खासी संख्या में विधायक पहुंचे। यहां तक कि केंद्रीय संगठन के पदाधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे,  लेकिन निशंक के इस आयोजन को भाजपा में गुटबाजी के रूप में प्रचारित कर दिया गया। 

खासकर, सोशल मीडिया में मामला इतना तूल पकड़ गया कि स्वयं निशंक और कई वरिष्ठ नेताओं को आगे आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी।  इसके बाद खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पार्टी नेताओं के प्रति तल्ख तेवरों से बवाल मचा। इससे भी प्रदेश भाजपा को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। 

अब पार्टी ने जनता में एकजुटता का संदेश देने के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम आगामी 27 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है और कार्यक्रम में सभी पांचों सांसदों को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी भी होली मिलन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। आयोजन की जिम्मेदारी भाजपा की महानगर इकाई को दी गई है।

महानगर इकाई करेगी आयोजित 

भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल के मुताबिक भाजपा की महानगर इकाई की ओर से 27 फरवरी को देहरादून में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री के साथ ही भाजपा के सभी सांसदों व विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। समारोह आइएसबीटी कि निकट एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित किया जाएगा।

तीन को होगी कार्यसमिति की रूपरेखा तय

भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू तीन मार्च को पार्टी के प्रांतीय कार्यालय में प्रांतीय पदाधिकारियों और कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा कि इसमें अनुशासनिक मामलों के साथ ही प्रांतीय कार्यकारिणी में फेरबदल, आगामी कार्यसमिति की रूपरेखा समेत अन्य कई महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा होगी। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि यह रूटीन बैठक है और इसमें आगे की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com