हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन इंडिया ने इंडियन मार्केट में नई नाइटस्टर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होती है। हीरो मोटोकॉर्प भारत में हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों, पार्ट्स और एक्सेसरीज की स्पेशल डिस्ट्रीब्यूटर है।
कीमत
इस नई हार्ले-डेविडसन को कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट्स (सीबीयू) रूट के जरिए इंपोर्ट किया जाएगा। इस मोटरसाइकिल की बुकिंग पूरे देश में शुरू हो गई है। यह सिंगल वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ आएगी। इसके विविड ब्लैक कलर की कीमत 14.99 लाख रुपये है जबकि गनशिप ग्रे और रेडलाइन रेड पेंट थीम के साथ इसकी कीमत 15.13 लाख रुपये है।
इंजन
इसमें रेवोल्यूशन मैक्स 975T, 975cc, लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन इंजन है, जो 7,500rpm पर 89bhp और 5,750rpm पर 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटरसाइकिल में 41 मिमी फ्रंट फोर्क्स, ट्विन रियर स्प्रिंग्स और दोनों व्हील्स पर सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए है। इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स में तीन राइड मोड, ABS, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं।