हीरो की नई HX250R मई में हो सकती है लॉन्च

जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इस साल मई-जून तक अपनी नई बाइक HX250R बाजार में पेश कर सकती है। एक्सपर्ट मानते है कि हीरो HX250 की अनुमानित कीमत 1.50 लाख रूपये हो सकती है। आइए जाने इस नई बाइक (HX250R) के कुछ खास फीचर्स

बस आने को है टाटा की एक सस्ती एसयूवी, आप भी देखेंहीरो की नई HX250R मई में हो सकती है लॉन्च

हॉट रेड आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस आ गया भारत जाने कीमत

1.इस बाइक में 249cc का इंजन लगा है जो 31bhp की ताकत और 26nm टार्क देता है। 
2.0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने के लिए बाइक सिर्फ 8 सेकंड्स का समय लगता है। 
3.इसकी टॉप स्पीड 150kmph है। 
4.बाइक का कुल वजन 139kg है। 
5.ब्रेकिंग के लिए इसमें 300mm का रियर और 220mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक लगा है। 
6.यह बाइक ABS के साथ भी लॉन्च की जा सकती है।
7.हीरो HX250 का सीधा मुकाबला CBR250R, KTM RC 200, Bajaj Pulsar 200 SS, जैसी बाइक्स से होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com